5186861

Total Users

262

Live Users

आरक्षण को लेकर राहुल गांधी का बयान छलावा, लोग इनके षडयंत्र से सजग रहें: मायावती

रिपोर्ट : NewsNextIndia
Uttarpradesh | आगरा

01-01-1970

183 ने देखा



NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को एक बार फिर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर उनका बयान छलावा है, क्योंकि सत्ता में रहने पर कांग्रेस इसका विरोध करती है। सत्ता में न रहने पर एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के हित व कल्याण की बातें करती हैं।

उन्होंने एक्स पर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यह सफाई कि वे आरक्षण के विरुद्ध नहीं हैं स्पष्टतः गुमराह करने वाली गलतबयानी है। केन्द्र में भाजपा से पहले इनकी 10 साल रही सरकार में उनकी सक्रियता में इन्होंने सपा के साथ मिलकर एससी व एसटी का पदोन्नति में आरक्षण बिल पास नहीं होने दिया यह इस बात का प्रमाण है।

इनके द्वारा देश में आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाने की बात भी छलावा है क्योंकि इस मामले में अगर इनकी नीयत साफ होती तो कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों में यह कार्य जरूर कर लिया गया होता। कांग्रेस ने न तो ओबीसी आरक्षण लागू किया और न ही एससी एसटी आरक्षण को सही से लागू किया।

इससे स्पष्ट है कि जब कांग्रेस सत्ता में नहीं होती है तो इन उपेक्षित एससीएसटी और ओबीसी वर्गों के वोट के स्वार्थ की खातिर इनके हित व कल्याण की बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन जब सत्ता में रहती है तो इनके हित के विरुद्ध लगातार कार्य करती है। लोग इनके इस षडयंत्र से सजग रहें।

साभार सहित

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp

NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News


© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India