6882668

Total Users

410

Live Users

वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री घाट के चेंजिंग रूम का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की दबकर मौत

रिपोर्ट : NewsNextIndia
Uttarpradesh | आगरा

01-01-1970

662 ने देखा




वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ठेकेदार की लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर बलुवाघाट स्थित बनी गुंबद गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, जब यह हादसा हुआ तो एक व्यक्ति नीचे सोया था। उसकी वहीं दबकर मौत हो गई।

घटना रामनगर थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री घाट की है। यहां पर पर्यटन विभाग की ओर से नए घाट का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही और भ्रष्टाचार के के कारण यह दुर्घटना हुई है।

वहीं, इस घटना पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर​ लिखा कि, वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री घाट के चेंजिंग रूम का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति और मवेशी की दबकर मौत हो गयी। यह घाट अभी हाल ही में 10.55 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। मोदी जी बनाई कोई चीज टिकती ही नहीं। चाहे वो देश में कहीं बने या इनके संसदीय क्षेत्र में। एक बात तो तय है जब तक ये टिके रहेंगे तब तक कुछ भी नहीं टिकने वाला।

साभार सहित

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp



© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India