करांटे चैम्पियनशिप में 20 विद्यार्थियों ने जीते पदक
11-04-1249
554 ने देखा
आगरा के बाह में हुई द्वितीय ब्रूशली इंटर डिस्ट्रिक्ट करांटे चैम्पियनशिप में जनपद के 20 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक हासिल किए हैं। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
कोच अनुज साहू ने बताया कि गत दो अप्रेल को आगरा के वाह में स्थित श्री गुरुकुल पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें अन्य जनपदों के साथ ही स्थानीय जिले के प्रतिभागियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि कांटा एवं कुमाइट वर्ग में प्रतियागिता हुई