5186757

Total Users

251

Live Users

Agra News: ताजमहल के गार्डन में पर्यटकों ने की टॉयलेट, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

रिपोर्ट : NewsNextIndia
Uttarpradesh | आगरा

01-01-1970

187 ने देखा



NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News

आगरा:- ताजमहल की पुख़्ता सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ और एएसआई को तैनात किया गया है। शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ताजमहल के अंदर दो लोग गार्डन में टॉयलेट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद फिर एक बाद ताज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगना शुरू हो चुके हैं।

ताजमहल के अंदर चप्पे चप्पे पर सीआईएसएफ और एएसआई हर समय तैनात रहती है। सख्त मजबूत व्यवस्था का दावा होने के बावजूद दो पर्यटक गार्डन में टॉयलेट करते हुए नजर आ रहे हैं। कान पर जनेऊ डाल एक व्यक्ति वीडियो में नजर आ रहा है तो दूसरा उससे कुछ कदमो की दूरी पर दिखाई दे रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जहाँ दोनों लोग टॉयलेट कर रहे हैं वही अन्य पर्यटक भी कुछ कदमो की दूरी पर गुजरते दिख रहे हैं।

प्रभारी से लिया गया है स्पष्टीकरण

अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल का कहना है कि इस बारे में ताजमहल प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वीडियो कब का है, इसकी जानकारी की जा रही है। पूछा गया है कि अगर घटना की जानकारी थी तो क्या कार्यवाही की गई।

शर्मनाक है यह घटना

गाइड एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दीपक दान का कहना है कि इस तरह की घटना शर्मनाक है। ताजमहल के अंदर टॉयलेट बने हुए हैं। इसके बावजूद इस तरह की घटना सीआईएसएफ और एएसआई कर्मचारियों की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़ा कर रही है। इससे ताजमहल की छवि भी धूमिल होती है।

रिपोर्टर- लवी किशोर

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp

NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News


© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India