विकास कार्यो में सौतेला व्यवहार
रिपोर्ट : Veeru
| आगरा
01-01-1970
672 ने देखा
विकास कार्यो में सौतेला व्यवहार
जनकपुरी विकास कार्यो में कम्प्यूटर मार्केट की अनदेखी पर फूटा दर्द
जनक पूरी में चल रहे विकास कार्यो में स्काई टावर समेत कंप्यूटर वयवसाइयो की मार्केट की अनदेखी पर व्यवसाइयों का दर्द आंदोलन की शक्ल में फूट पड़ा
सेकड़ो की तादाद में कंप्यूटर व्यवसाइयो ने विरोध में कंप्यूटर एसोसिएसन के अध्यक्ष आर एस सेंगर की अगुवाई में मोर्चा निकाला और इस सौतेलेपन का विरोध किया
एसोसिएशन के मीडिआ प्रभारी चतुर्भुज तिवारी ने बताया की सारा विकास कपडा मार्केट और जूता मार्केट में ही हो रहा है वहां की गालिया भी प्रसाशन ने चमका दी लेकिन संजय प्लेस के सबसे वयस्त मार्केट कम्प्यूटर में कोई सुध नहीं ली जा रही
प्रभाव से हो रहा विकास
कम्प्यूटर एसोसियन के पदाधिकारी जो की जनकपुरी महोत्सव समिति में भी पदाधिकारी है उन्होंने जनकपुरी समिति के ही एक उपाध्यक्ष को इस गड़बड़ी का जिम्मेदार ठहराया ,व्यवसाइयों एवं एसोसियन के पदाधिकाइयो ने दबी जुबान में बताया की कपडा मार्किट के एक कद्दावर नेता जो की समिति में उपाध्यक्ष है उन्होंने शासन को भेजी विकास कार्यो की आवश्यकता रिपोर्ट में सिर्फ कपडा मार्केट और जूता मार्किट के कार्य ही चित्रित कराये
प्रशासन में प्रभाव रखने वाले वाले इन नेता ने कंप्यूटर मार्केट की जरूरतों पर से न सिर्फ प्रशासन का ध्यान हटाया बल्कि उन्हें गुमराह भी किया
देखने वाली बात है की स्वम कम्प्यूटर एसोसिएसन के अध्यक्ष भी जनकपुरी समिति के उपाध्यक्ष भी है लेकिन इनकी भी प्रभावशाली कपडा मार्केट के नेता और जनकपुरी समिति के उपाध्यक्ष के आगे नहीं चली ,प्रशासन को बहुत बार कार्यो के लिए ज्ञापन देने के वावजूद भी एक भी विकास कार्य नहीं हुआ
बताया जाता है की कपडा मार्केट के ये कद्दावर एवं प्रभावशाली नेता है इनके आगे समिति के सभी पदाधिकारी अपनी जुबान तक नहीं खोल पाते पुलिस प्रशासन में इनकी काफी नजदीकियां एवं अंदर तक पकड़ है
कम्यूटर एसोसिएसन के इस आंदोलन की आग की गर्माहट जनकपुरी महोत्सव समिति के दरबार में भी महसूस की जा रही है क्योकि पीड़ित भी समिति के पदाधिकारी है और जिनपर विकास कार्यो में अड़ंगे का आरोप लग रहा है वो भी एक प्रभावशाली शासन प्रशासन पर पकड़ रखने वाले नेता साथ ही समिति में प्रभावशाली पदाधिकारी है