नोट का खेल ,सफाई फ़ैल
01-01-1970
2K ने देखा
एनएनआई
आगरा। नगर निगम के स्वास्थ्य
विभाग में चल रहे नोट के खेल के
कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी
तरह फेल हो गई है। वार्ड में सफाई
संरक्षक पहुंचे या नहीं इससे
अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं।
हर किसी को सिर्फ और सिर्फ अपने
कमीशन से मतलब है। कमीशन के
इस खेल में हाजिरी लगाने वाले
सुपरवाइर से लेकर स्वास्थ्य अधिकारी
तक हर कोई शामिल है। नगर आयुक्त
के तमाम प्रयासों के बावजूद शहर की
सफाई व्यवस्था दिन पर दिन बदत्तर
होती जा रही है। गली-मोहल्लों से
लेकर मुख्य मार्गों तक हर जगह
कचरा ही कचरा नजर आ रहा है।
इसके चलते संक्रामक बीमारियां फैल
रही हैं। शहर के तमाम इलाकों में फैले
कचरे उठती बदबू और सड़ांध के मारे
लोगों का जीन मुहाल हो गया है,
लेकिन इसके लिए जवाबदार नगर
निगम के अधिकारियों को न ही यह
गंदगी दिख रही है और न ही इससे
होने वाली परेशानी। सूत्रों के अनुसार
शहर में फैलने वाले कचरे को साफ
करने के लिए नगर निगम के पास
नियमित और संविदा पर मिलाकर
हजारों कर्मचारियों की फौज है।
कागजों में इनकी ड्यूटी भी बराबर
चल रही है, लेकिन हकीकत आधे से
ज्यादा सफाई कर्मचारी सिर्फ कमीशन
के फेर में ड्यूटी से नदारत रहते हैं।
सूत्रों का कहना है कि यदि पूरे सफाई
कर्मचारी ईमानदारी से अपना काम
करें तो शहर के आधे क्या पूरे सौ
वार्डों में न ही कचरे का नामोनिशान
नजर आएगा और न ही सफाई
व्यवस्था ठेके में देने की जरूरत
पड़ेगी। संसाधन के हिसाब से नगर
निगम वैसे भी सक्षम होता जा रहा है।
क्यों देते हैं पैसा
सफाई कर्मचारियों से पैसा वसूली
स्वास्थ्य निरीक्षक और सफाई
सुपरवाइजर के जरिए की जाती है।
सफाई कर्मचारी इसलिए पैसा देते हैं
कि उन्हें काम न करने के बाद भी
महीने में वेतन मिल जाए। इस समय
को वह अपने निजी सफाई कार्य में
बिताकर मोहल्लों से अच्छी खासी
कमाई करते हैं। कई सफाई कर्मचारी
अपने अन्य दूसरे व्यवसायों में लगे
हैं। हाजिरी के इस खेल में सफाई
सुपरवाइजरों की अहम भूमिका होती
है। इसकी जानकारी नगर निगम के
आला अधिकारियों को भी है, लेकिन
कमीशनखोरी के चलते न कह तू मेरी
न कहूं मैं तेरी वाली कहावत पर काम
किया जा रहा है।
घर बैठे लो आधी पगार
एक सफाई कर्मचारी ने नाम न
छापने की शर्त पर बताया कि अगर
आप पूरे महीने ड्यूटी पर नहीं आना
चाहते हैं तो आधा वेतन कमीशन के
रूप में देना पड़ेगा। उसने बताया कि
अगर चार छुट्टी कर लीं तो उसका
पैसा पाने के लिए आधा पैसा
सुपरवाइजर और स्वास्थ्य निरीक्षक