थाने से 800 मीटर दूर नहर में मिला बदमाशों द्वारा उखाड़ा गया एटीएम
रिपोर्ट : Lavi N Kishore
| agra
01-01-1970
857 ने देखा
कागारौल थाने से 800 मीटर दूर बदमाशों द्वारा उखाड़ कर ले जाया गया स्टेट बैंक का एटीएम मिला
शुक्रवार को फतेहपुर सीकरी इलाके के दूरा गांव के पास सिकरौदा नहर में मिला।
ग्रामीणों द्वारा सुबह नहर में एटीएम को पड़ा देख पुलिस काे सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
एटीएम लूट कांड करने वाले गिरोह के तार स्थानीय बदमाशों के साथ जुड़े होने की आशंका।