5181953

Total Users

355

Live Users

Agra News: असली अधिकारियों ने पकड़ा अवैध वसूली करने वाला फर्जी मंडी अधिकारी, साथी मौके से फ़रार

रिपोर्ट : NewsNextIndia
Uttarpradesh | आगरा

01-01-1970

234 ने देखा



NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News

आगरा:- थाना ट्रांसयमुना के गल्ला मंडी समिति पर फर्जी अधिकारी बनकर गाड़ियों से अवैध वसूली करने वाले एक फर्जी अधिकारी को ड्राइवर की सूझबूझ और सचल दल की सजकता के चलते पकड़ लिया गया है। फर्जी अधिकारी मोटरसाइकिल से घूमकर माल वाहक वाहनो को ओवर लोड बता उनसे जमकर अवैध वसूली करने में लगा हुआ था।

आगरा की सिकंदरा मंडी से आलू से लदा हुआ एक ट्रक बिहार की ओर जा रहा था। सिकंदरा मंडी से कुछ दूर चलते ही बाइक सवार दो लोगो ने उसे रोककर खुद को मंडी इंस्पेक्टर बताते हुए कागजात दिखाने को कहा। ट्रक ड्राइवर विश्व दीप ने उसे सभी कागजात दिखाए। विकास नाम के व्यक्ति ने ड्राइवर से गाड़ी ओवर लोड होने की कहते हुए गल्ला मंडी समिति लेकर चलने को कहा। विकास नाम का व्यक्ति को खुद को सिकंदरा मंडी इंस्पेक्टर बता रहा तब ट्रक में बैठ गया और गाड़ी को गल्ला मंडी समिति के अंदर मौजूद काँटे पर खड़ा करवा दिया।

मंडी पर मौजूद मंडी इंस्पेक्टर दीप चंद गुप्ता द्वारा उससे गाड़ी के बारे में पूछताछ करी गई। इतने मे मंडी सहायक विशम्भर सिंह सचल दल के साथ भी गल्ला मंडी समिति पहुँच गए। पूछताछ के दौरान बाइक सवार व्यक्ति पहले ही मौके से फरार हो गया वहीं विकास नाम का व्यक्ति जानकारी देते देते मौके से भागकर एक गली में घुस गया। सचल दल के गार्डो द्वारा उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और थाना ट्रांसयमुना की मंडी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह फर्जी अधिकारी है जो रात के समय माल वाहक वाहनो को नकली आईकार्ड दिखाकर उनसे ठगी करता था। ठगी करने के उद्देश्य से ही उसने गाड़ी को रोका था। पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस जानकारी कर रही है। घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवहत कर दिया गया है। मामले में ट्रक ड्राइवर द्वारा फर्जी अधिकारी के खिलाफ प्रार्थना पत्र मंडी चौकी पर दिया जा रहा है।

रिपोर्टर- लवी किशोर

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp

NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News


मिलती जुलती खबरें

© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India