किसानों के आंदोलन में कूदा विपक्ष, भारत बंद का किया समर्थन, चक्का जाम तीन बजे तक, एंबुलेंस को रहेगी छूट
01-01-1970
1K ने देखा
नई दिल्ली, एजेंसियां। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को प्रस्तावित भारत बंद के दौरान तीन बजे तक चक्का जाम रहेगा। किसान संगठनों के मुताबिक इस दौरान दुकानें बंद रहेंगी और दूध-सब्जियों तक की सप्लाई नहीं होगी। हालांकि आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस के अलावा शादी में आने-जाने वाली गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा। ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव बलदेव सिह निहालगढ़ व जगमोहन सिह की उपस्थिति में रविवार को सिंघु बॉर्डर पर आयोजित प्रेस वार्ता में संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव ने दावा किया कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान की सारी मंडियां बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक भारत बंद को कई दलों का समर्थन मिला है।
सोनिया, पवार, येचुरी, फारूक अब्दुल्ला, उद्धव ठाकरे ने किया भारत बंद का समर्थन
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन में विपक्षी दल भी कूद पड़े हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्ष के कई नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर किसानों के आठ दिसंबर के भारत बंद का समर्थन किया है और केंद्र सरकार पर किसानों की मांगों को मानने के लिए दबाव बनाया है।