कोरोना वायरस ने एक बार फिर ताजनगरी की चिंता बढ़ा दी है। आगरा में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए मरीज मिले हैं, जिससे सक्रिय मामलों संख्या बढ़कर अब 66 हो गई है।
01-01-1970
731 ने देखा
कोरोना वायरस ने एक बार फिर ताजनगरी की चिंता बढ़ा दी है। आगरा में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए मरीज मिले हैं, जिससे सक्रिय मामलों संख्या बढ़कर अब 66 हो गई है। चिंताजनक बात यह है कि शहर में होली से पहले संक्रमण के नौ हॉटस्पॉट केंद्र बन गए हैं। इन इलाकों को प्रशासन ने चिन्हित किया है।
प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 6.10 लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें 10624 संक्रमित पाए गए। कुल संक्रमितों में से 10384 मरीज ठीक हो गए हैं। एक साल में 176 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमण दर 1.74 फीसदी है। स्वस्थ होने की दर 97.72 फीसदी पर आ गई है।
मार्च के आखिरी में शहर के नौ इलाके में तेजी से संक्रमण बढ़ा है। इन इलाकों को चिन्हित किया है। इनमें प्रोफेसर कॉलोनी, राजपुर चुंगी, नगला तेज, आवास विकास कॉलोनी, शांतिनगर, कमलानगर, मंगलम शिला अपार्टमेंट दयालबाग, पुष्पांजलि वाटिका और सत्संगी पैराडाइज-एलोरा एन्कलेव दयालबाग हैं।