आगरा के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। कोरोना वायरस के नए मरीजों के आंकड़े में गिरावट आई।
01-01-1970
1K ने देखा
आगरा के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। कोरोना वायरस के नए मरीजों के आंकड़े में गिरावट आई। 24 घंटे में नौ संक्रमित मरीज मिले। ये शहर के छह इलाकों में मिले हैं। इससे पूर्व नए मरीजों के आंकड़े में बड़ा उछाल आया था। सोमवार को 23 और रविवार को 21 कोरोना मरीज थे।
प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 6.23 लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें 10709 संक्रमित पाए गए। कुल संक्रमितों में से 10404 मरीज ठीक हो गए हैं। एक साल में 177 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमण दर 1.72 फीसदी है।