जगदीशपुरा के न्यू इंदिरापुरी कॉलोनी में सोमवार रात को 70 वर्षीय प्रेमवती की हत्या कर दी गई। मंगलवार तड़के उनका शव घर के गेट पर पड़ा मिला।
01-01-1970
835 ने देखा
जगदीशपुरा के न्यू इंदिरापुरी कॉलोनी में सोमवार रात को 70 वर्षीय प्रेमवती की हत्या कर दी गई। मंगलवार तड़के उनका शव घर के गेट पर पड़ा मिला। उनके सिर में चोट का निशान था। मृतका के तीन बेटे अपने कमरों में पत्नी और बच्चों के साथ सो रहे थे। उन्हें घटना की जानकारी एक युवक ने शव देखने के बाद दी। पुलिस का कहना है कि अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजनों ने रंजिश से इंकार किया है। इससे हत्या में किसी जानकार का हाथ हो सकता है। विवेचना की जा रही है।