बहु चर्चित जोन्स मिल प्रकरण के भू माफिया पर कसा प्रशासन का शिकंजा
01-01-1970
1K ने देखा
बहु चर्चित जोन्स मिल प्रकरण के भू माफिया पर कसा प्रशासन का शिकंजा
तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की प्रस्तुत आख्या पर
जिलाधिकारी ने अपने आवास पर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर जॉन्स मिल प्रकरण मामले में राजेंद्र जैन उर्फ रज्जो, कवलदीप सिंह व हेमेंद्र अग्रवाल उर्फ चुनमुन को किया भूमाफिया घोषित कर,
लगाई सरकारी मोहर,जल्द होगी संपति जब्त की कार्यवाही
साथ ही अन्य मामले में उप जिलाधिकारी सदर की आख्या पर गुड्डू चाहर, संजय चाहर ,सुरेश चाहर एवं अशोक चाहर को भू माफिया घोषित किया
विदित हो संजय चाहर पुत्र बाबूलाल निवासी बागफरजाना
जिला कारागार एटा में उम्र कैद की सजा काट रहा है