6630223

Total Users

287

Live Users

Farmers Protest LIVE: आंदोलन का आज 12वां दिन, दिल्ली की सीमाओं पर अब भी डटे किसान

रिपोर्ट :
|

01-01-1970

1K ने देखा




नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Agriculture Law) के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन(Farmers Protest) आज (सोमवार) 12वां दिन है और किसान दिल्ली की सीमाओं पर अब भी डटे हुए हैं. किसान अपनी मांगों पर समझौता करने के लिए राजी नहीं है और उनकी सरकार से 5 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन इन सबके बावजूद समाधान कहीं भी नहीं दिख रहा. Farmers Protest का LIVE Update यहां देखें: किसानों के 8 दिसंबर के बंद को बीएसपी की अध्यक्ष मायावती ने समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि कृषि से संबंधित 3 नए कानूनों की वापसी को लेकर देशभर में किसान आंदोलित हैं और उनकी पार्टी बीएसपी 8 दिसंबर को किसानों के 'भारत बंद' का समर्थन करती है. साथ ही, केंद्र सरकार से किसानों की मांगों को मानने की भी फिर से अपील करती है. 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान सरकार और किसानों के बीच 9 दिसंबर को छठे दौर की बातचीत होगी, लेकिन इससे एक दिन पहले यानी 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद (Bharat Band) का आह्वान किया है. किसानों के इस आंदोलन के बहाने अब सियासी दलों को भी सरकार पर हमलावर होने का मौका मिल गया है और भारत बंद में विपक्ष को एक अवसर दिख रहा है, जिसे भुनाने में तमाम पार्टियां जुट गई हैं. ये भी पढ़ें- Farmers Protest: कांग्रेस, TRS, DMK ने किया किसानों के 'भारत बंद' का समर्थन, पवार ने दिया बड़ा बयान

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp



© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India