6881597

Total Users

303

Live Users

शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख पड़ोसियों ने दुकान का ताला तोड़ आग पर काबू पाया

रिपोर्ट : SUMIT GARG
| आगरा

01-01-1970

1K ने देखा




शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

पड़ोसियों ने दुकान का ताला तोड़ आग पर काबू पाया

दुकान मालिक आग की लपटें देख हुआ बेहोश

 खेरागढ़,कस्बा खेरागढ़ में शुक्रवार शाम शॉर्ट सर्किट से एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भीषण आग लग गई।
कोरोनो गाइडलाइन के चलते रोजाना की तरह शाम को 7 बजे सन्तोष बंसल पुत्र स्व0 मुकेश बंसल अपनी उंटगिर रोड़ स्थिति बंसल इलेक्ट्रॉनिक्स नाम की दुकान का शटर लगाकर गया कि कुछ समय बाद पड़ोसियों ने देखा कि उसकी दुकान से धुंआ निकल रहा है देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी।
पड़ोसियों ने दुकानदार को फोन करते हुए दुकान का ताला तोड़ आग पर काबू पाया लेकिन जब तक दुकान का अधिकांश समान जल चुका था।
दुकान मालिक आग की लपटों को देखकर बेहोश हो गया।
स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान में लाखों का सामान जल कर रख हो गया,जिसमें की विधुत तार, डिश टी वी बॉक्स,पंखे,मिक्सी,एल ई डी,इंडक्शन चूल्हे,स्टेबलाइजर, स्टीरियो मशीन,होम थियेटर साउंड बॉक्स आदि थे।गनीमत तो यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आग और विकराल रूप ले सकती थी। एस आई सचिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर आग की घटना के बारे में जानकारी लेकर मौका रिपोर्ट तैयार कर घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp



© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India