Coronavirus India News : 24 घंटे में सामने आए करीब 33 हजार नए मामले, 391 की मौत
रिपोर्ट :
|
01-01-1970
8K ने देखा
नई दिल्ली, एएनआइ। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के करीब 33 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान तीन सौ से ज्यादा मौतें भी दर्ज की गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसे लेकर सोमवार को ताजा आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 32,981 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके कारण 391 लोगों की मृत्यु हो गई है।
ताजा मामलों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 96,77,203 तक पहुंच गई है, जिनमें से फिलहाल 3,96,729 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 39,109 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ ही अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 91,39,301 हो गई है।
देश में प्रतिदिन कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या में भी काफी कमी आई है। पिछले एक दिन में 391 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और इसके साथ ही मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,40,573 तक पहुंच गया है।