आपातकाल को असंवैधानिक घोषित करने और 25 करोड़ के मुआवजे की मांग पर SC आज करेगा सुनवाई
01-01-1970
1K ने देखा
नई दिल्ली, एएनआइ। आज यानी 7 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट एक 94 वर्षीय महिला द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगा। दरअसल, वर्ष 1975 में आपातकाल को असंवैधानिक घोषित करने के खिलाफ यह याचिका है। वीना सरीन नाम की महिला ने अपनी इस याचिका में उन अधिकारियों से 25 करोड़ का मुआवजा मांगा है, जो इस आपातकाल लागू कराने वाले अधिनियम में शामिल थे। जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की पीठ वीना सरीन की याचिका पर आज इस याचिका पर सुनवाई करेगा।
वीना सरीन ने कहा है कि उन्होंने, उनके दिवंगत पति और परिवार ने आपातकाल के दौरान किए गए अत्याचारों के पूरा जीवन अत्यधिक पीड़ा और दुख में गुजारा है। इसकी भरपाई के लिए उन्होंने यह याचिका दायर की है। सरीन ने कहा कि जून, 1975 में जब देश में आपातकाल की घोषणा की गई थी, तब उनके परिवार को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। उन्हें अपनी जान बचाने के लिए देश से बाहर जाना पड़ा।