6630598

Total Users

222

Live Users

बढ़ सकती हैं सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें, निशंक 10 दिसंबर को करेंगे वार्ता

रिपोर्ट : NewsNextIndia
Uttarpradesh | आगरा

01-01-1970

1K ने देखा




जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कोरोना संकट को देखते हुए जिस तरह से दिल्ली सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में स्कूल अभी भी बंद हैं, उसे देखते हुए सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं कुछ और आगे बढ़ सकती है। यानी इन्हें फरवरी-मार्च की जगह अप्रैल-मई में कराया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर स्कूल संगठनों और प्रतियोगी परीक्षाएं कराने वाले एजेंसियों के साथ चर्चा की जा रही है। फिलहाल अगले कुछ ही दिनों से इसे लेकर सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पिछले साल यानी वर्ष 2020 में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच हुई थी।

शिक्षा मंत्री निशंक छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ 10 दिसंबर को करेंगे वार्ता

इस बीच सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं सहित जेईई मेंस और नीट जैसी परीक्षाओं की तारीखों को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक खुद भी सामने आ चुके हैं। उन्होंने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ 10 दिसंबर को इस मुद्दे पर फेसबुक और ट्वीटर के जरिए सीधी चर्चा भी रखी है। साथ ही इसे लेकर सभी सुझाव भी मांगे गए है।

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp



© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India