3643671

Total Users

409

Live Users

'कोविशील्‍ड' वैक्‍सीन को अप्रूवल का है इंतजार, सीरम इंस्‍टीट्यूट ने पीएम मोदी व भारत सरकार से कहा- 'शुक्रिया'

रिपोर्ट : NewsNextIndia
Uttarpradesh | आगरा

7 Dec, 2020

958 ने देखा



NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News

नई दिल्‍ली, एएनआइ। भारत में विकसित पहली वैक्‍सीन कोविशील्‍ड के लिए सीरम इंस्‍टीट्यूट ने मंजूरी मांगी है और इसके लिए आवेदन भी किया है। वैक्‍सीन विकसित करने वाले सीरम इंस्‍टीट्यूट की ओर से यह जानकारी दी गई है। सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) की ओर से वैक्‍सीन कोविशील्‍ड के लिए मंजूरी मांगी गई है। यह पहला ऐसा वैक्‍सीन है जो भारत में विकसित किया गया है। सीरम इंस्‍टीट्यूट के के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा, ' वैक्‍सीन को विकसित करने में दिए गए समर्थन के लिए मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं। 2020 के अंत तक वैक्‍सीन लाने के लिए किए गए वादे के अनुसार, इंस्‍टीट्यूट की ओर से स्‍वदेशी वैक्‍सीन कोविशील्‍ड के इमर्जेंसी उपयोग के लिए मंजूरी मांगी गई है और इसके लिए आवेदन भी किया गया है। इससे अनगिनत जिंदगियों को बचाया जा सकेगा।'  

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp

NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News


© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India