'कोविशील्ड' वैक्सीन को अप्रूवल का है इंतजार, सीरम इंस्टीट्यूट ने पीएम मोदी व भारत सरकार से कहा- 'शुक्रिया'
01-01-1970
1K ने देखा
नई दिल्ली, एएनआइ। भारत में विकसित पहली वैक्सीन कोविशील्ड के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ने मंजूरी मांगी है और इसके लिए आवेदन भी किया है। वैक्सीन विकसित करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से यह जानकारी दी गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) की ओर से वैक्सीन कोविशील्ड के लिए मंजूरी मांगी गई है। यह पहला ऐसा वैक्सीन है जो भारत में विकसित किया गया है। सीरम इंस्टीट्यूट के के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा, ' वैक्सीन को विकसित करने में दिए गए समर्थन के लिए मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं। 2020 के अंत तक वैक्सीन लाने के लिए किए गए वादे के अनुसार, इंस्टीट्यूट की ओर से स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड के इमर्जेंसी उपयोग के लिए मंजूरी मांगी गई है और इसके लिए आवेदन भी किया गया है। इससे अनगिनत जिंदगियों को बचाया जा सकेगा।'