आंध्र प्रदेश में रहस्यमय बीमारी से लोगों में दहशत, एक की मौत, 292 बीमार, जानें क्या हैं इसके लक्षण
01-01-1970
1K ने देखा
अमरावती/एलुरू, एजेंसियां। देश से अभी कोरोना का खत्मा भी नहीं हुआ है कि आंध्र प्रदेश में एक रहस्यमय बीमारी ने सनसनी मचा दी है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के एलुरू कस्बे के विभिन्न हिस्सों में रह रहे लोगों में इस अजीब बीमारी के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। सूबे के पश्चिमी गोदावरी जिले के इलुरु शहर में शनिवार रात से अब तक 292 लोगों को मिर्गी या बेहोशी जैसे लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
विशेषज्ञों की टीम भेजी
एलुरू के सरकारी अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. मोहन ने बताया कि इलाके में बीमार पड़ने वालों की संख्या बढ़ रही है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, हालात को देखते हुए रविवार को स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम वहां भेजी गई है। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी सोमवार को इलुरु जाएंगे। उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री ए. कृष्ण श्रीनिवास ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है तथा सभी को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।