सदर भट्टी में तीन दुकानों में लगी भीषण आग
01-01-1970
1K ने देखा
आगरा (एनएनआईं)। मंटोला थाना क्षेत्र के सदर
भट्टी में आज लगी भीषण आग ने अफरा-तफरी मचा
दी। घनी आबादी के बीच शू
मैटेरियल की तीन दुकानों में आग
लगी। देखते ही देखते आग ने
विकराल रूप धारण कर लिया।
पूरे इलाके अफरा-तफरी का
माहौल पैदा हो गया। एक के बाद
एक फायर ब्रिगेड की कई दमकलें मौके पर पहुंच
आग पर काबू पाने में जुटी हुई थीं। मौके पर हजारों
लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। मंटोला पुलिस ने मौके पर
पहुंच आवागमन रोक दिया गया। दुकानों के आसपास
का इलाका खाली कराया जा रहा है। आग लगने के
कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।