प्रीलियूड में बच्चो ने किया रात्रि पड़ाव
01-01-1970
647 ने देखा
आगरा। विद्यार्थियों में आत्म निर्भरता,
आत्मविश्वास, परस्पर सहयोग, प्रेम
और भाईचारे की भावना का विकास
करके उनके व्यक्तित्व को निखारने के
मकसद से प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में
रात्रि शिविर (ओवर नाइट कैंप )
आयोजित किया गया। शिविर में नर्सरी
से कक्षा 10 तक के लगभग 600 से
अधिक विद्यार्थी अपने अभिभावकों
के बिना विद्यालय परिसर में रहे।
शिविर का शुभारंभ तैराकी प्रतियोगिता
से हुआ। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा नर्सरी से
पांच और वरिष्ठ वर्ग में कक्षा छह से
दस तक के विद्यार्थियों ने उमंग व जोश
के साथ तैराकी का प्रदर्शन किया।
इसके अलावा पिक अप द बॉल,
कार्ड्स, रिंग्स, लंगड़ी टांग, कोड़ा
जमार खाई, रूमाल झपट्टा, गिट्टी
फोड़, सेकम ताड़ी, रस्सी खींच आदि
खेलों का भी विद्यार्थियों ने लुत्फ
उठाया। विद्यार्थियों के साथ-साथ
शिक्षकों ने भी रस्सा-कस्सी का आनंद
लिया। रात्रि शिविर का मुख्य आकर्षण
मैजिक शो रहा। रात्रि में छात्रों के द्वारा
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छात्रों
व शिक्षकों ने समूह गान और
सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। इस दौरान
सभी ने एक साथ भोजन किया। प्रात:
शिविर में प्रिल्यूडियन्स ने योग करके
अपने शरीर को स्वस्थ बनाया और
योग के महत्व को जाना। कक्षा छह से
दस तक के विद्यार्थियों ने रचनात्मक,
कल्पना शक्ति पर आधारित
गतिविधियों का प्रदर्शन किया। उन्होंने
विभिन्न मॉडल्स भी बनाए। कक्षा दो से
पांच तक के छात्रों ने विभिन्न प्रकार
की स्टेशनरी, फल-सब्जी इत्यादि की
स्टॉल्स लगाईं और नकली मुद्रा का
प्रयोग करके क्रय-विक्रय की प्रक्रिया
को सीखा। विजयी छात्रों को विद्यालय
के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम
बंसल, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व
संजय शर्मा ने पुरस्कृत किया। इस
दौरान विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक
और कर्मचारियों के साथ ही विद्यालय
के डॉक्टर, नर्स आदि भी मौजूद रहे।