6882843

Total Users

358

Live Users

सात परीक्षा केन्द्रों पर हुई डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा

रिपोर्ट : Lavi N Kishore
| agra

01-01-1970

520 ने देखा




परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा 11-13 जनवरी तक आयोजित डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के प्रथम दिवस आज 7 परीक्षा केंद्रों राजकीय इंटर कॉलेज आगरा पर पर्यवेक्षक शताक्षी कुशवाह,साकेत विद्यापीठ इंटर कॉलेज पर पर्यवेक्षक लक्ष्मी शर्मा, एनसी वैदिक इंटर कॉलेज पर पर्यवेक्षक साहब सिंह , नगर निगम इंटर कॉलेज ताजगंज पर पर्यवेक्षक डा जितेन्द्र यादव, आरबीएस इंटर कॉलेज पर पर्यवेक्षक रंजना पांडे एवं अहमदिया हनीफिया इंटर कॉलेज पर पर्यवेक्षक  धर्मेन्द्र गौतम, राम स्वरूप सिंघल इंटर कॉलेज पर पर्यवेक्षक डा दिलीप गुप्ता की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न हुई। आज आयोजित प्रथम पारी की परीक्षा में आरंभिक स्तर पर भाषा एवं गणित के पठन‌लेखन क्षमता का विकास में 2827 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2765 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि द्वितीय प्रश्न पत्र शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन में 2845 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2781 परीक्षार्थी मौजूद रहे। परीक्षा केंद्रों पर उप-शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य डा आईपीएस सोलंकी, उप प्राचार्य पुष्पा कुमारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड, वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सचल दल के रूप में सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp



© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India