6630702

Total Users

231

Live Users

भारत-अमेरिका का अब तक का सबसे बड़ा सैन्य युद्धाभ्यास आज से बीकानेर के महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में शुरु

रिपोर्ट : NewsNextIndia
Uttarpradesh | आगरा

01-01-1970

529 ने देखा




बीकानेर की महाजन फायरिंग रेंज में भारत और अमेरिका की सेनाओं द्वारा वैश्विक शांति और स्थिरता का संदेश देने के उद्देश्य से 14 दिवसीय संयुक्त युद्धाभ्यास का सोमवार से आगाज हुआ.

महाजन के रेतीले धोरों में आज से 14 दिन तक सैन्य तोपें और टैंक गरजेंगे. भारत-अमेरिका के बीच यह अब तक का सबसे बड़ा सैन्य युद्धाभ्यास है जिसमें दोनों देशों के 600-600 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं.

महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में 9 से 22 सितंबर तक दोनों देशों के सैनिक अपना युद्ध कौशल का दमख़म दिखाएंगे और एक दूसरे की युद्ध प्रणाली को समझने का प्रयास किया जाएगा. यह इस सैन्य युद्धाभ्यास 20वां संस्करण है जो अर्ध-रेगिस्तानी इलाके में अभियानों में संयुक्तता और इंटरऑपरेबिलिटी (आपसी समन्वय) पर केंद्रित होगा.

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp



© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India