सीतापुर: रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आए तीन लोगों की मौत, सिर्फ बनाने वाला ही जिंदा बचा
01-01-1970
466 ने देखा
सीतापुर। सीतापुर जिले की लहरपुर कोतवाली इलाके में एक ही परिवार के चार लोग हरगांव रेल खण्ड पर रील बनाते समय ट्रेन की जद में आ गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक जख्मी हो गया है।
सिर्फ रील बनाने वाला व्यक्ति जिंदा बचा है। लहरपुर मोहल्ला शेख टोला निवासी रहमान अंसारी के पुत्र मोहम्मद अहमद (26), मोहम्मद अहमद की पत्नी आयशा (24) और बेटा अब्दुल्ला(2) की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया।
-एजेंसी