6630861

Total Users

279

Live Users

कानपुर हाईवे पर मिला महिला का सिर कटा नग्न शव, हाथ-पैर और दांत ​थे टूटे मिले, रेप के बाद हत्या की आशंका

रिपोर्ट : NewsNextIndia
Uttarpradesh | आगरा

01-01-1970

519 ने देखा




कानपुर। यूपी पुलिस प्रदेश में कानून का राज होने का दंभ भरती है, लेकिन राजधानी लखनऊ से सटे कानपुर जिले में ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला है। जिसको सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। यूपी पुलिस सड़कों पर मुस्तैदी के दावे करने से नहीं चूकती। अब उन सड़कों पर अपराधियों का बोलबाला दिखाई दे रहा है । जिस सड़क पर पुलिस गश्त कर मुस्तैदी का दम भरती है, अब उसी सड़क पर एक अज्ञात महिला का सिर कटा अर्धनग्न शव पड़ा हुआ मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।

बता दें कि कानपुर नेशनल हाइवे के एलिवेटेड सड़क पर अज्ञात महिला की सिर कटी लाश देखकर हाइवे पर लोगों का जमावड़ा लग गया। बिना सिर की लाश ने पुलिस की उलझन और बढ़ा दी है। साथ ही कानपुर पुलिस की मुस्तैदी पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए कि आखिर अपराधियों को हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं की वो सरेआम हत्या कर शव को नेशनल हाइवे पर फेंककर फरार हो जा रहे हैं।

हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रेप या गैंगरेप के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। फिर युवती की पहचान छुपाने के बाद उसका गला काट दिया गया। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे किए।

सीसीटीवी फुटेज की जांच

पुलिस ने महिला की पहचान के प्रयास में इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। राजमार्ग के दूसरी ओर एक अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ घंटे पहले महिला के चलने की तस्वीरें कैद हुई हैं। फुटेज में महिला ग्रे रंग की पैंट पहने हुए दिखाई दे रही है। हालांकि, जिस स्थान पर शव मिला, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, लेकिन करीब 3 किलोमीटर दूर लगे कैमरों ने महिला के अकेले चलने की तस्वीरें ली हैं।

पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच

पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की हैं और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से दांतों और हड्डियों के नमूने एकत्र किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने अभी तक जिले में किसी महिला के लापता होने की कोई शिकायत नहीं पाई है, जिसे इस शव से जोड़ा जा सके।

मृतक महिला स्थानीय निवासी

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह एक दुर्घटना का मामला है या फिर किसी गंभीर अपराध का। इसके साथ ही, यह भी जांचा जा रहा है कि मृतक महिला स्थानीय निवासी थी या किसी अन्य स्थान से आई थी। पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से और स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर सुराग जुटाने में मदद मिल सकती है।

साभार सहित

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp



मिलती जुलती खबरें

© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India