7471728

Total Users

347

Live Users

Agra News: जनकपुरी महोत्सव में आईएमए पांच दिन लगाएगा जागरूकता शिविर

रिपोर्ट : NewsNextIndia
Uttarpradesh | आगरा

01-01-1970

459 ने देखा




आगरा। कोठी मीना बाजार, शाहगंज में आयोजित होने जा रहे जनकपुरी महोत्सव में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा द्वारा 5 दिन तक जागरूकता व स्वास्थ शिविर लगाया जाएगा। जिसमें जनकपुरी महोत्सव के दौरान आवश्यकता पड़ने पर मरीजों की जांच व परीक्षण के साथ जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कोठी मीना बाजार के आस-पास के क्षेत्र के अस्पतालों में आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को इलाज मुहैया कराया जाएगा।

यह निर्णय आज जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति व आईएमए के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। इस अवसर पर डॉक्टर संध्या जैन अनिल अग्रवाल सुधा बंसल राजेंद्र बंसल, अरुण चतुर्वेदी, दीपक गोयल, डॉ. जेएन टंडन डॉक्टर संजय सिंह डॉक्टर अलका सेन डॉक्टर संदीप फौजदार डॉक्टर ऋषि बंसल आदि मौजूद थे।

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp



© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India