3609977

Total Users

309

Live Users

आईसीटी प्रतियोगिता में वर्षा और सत्यपाल सिंह रहे प्रथम

रिपोर्ट : Lavi N Kishore
| agra

11 Jan

113 ने देखा



NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया जिसमें जनपद की बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया महिला वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर की वर्षा चाहर ने प्रथम, कंपोजिट विद्यालय बल्हेरा की रानी चाहर ने द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय पनवारी की चंचल भल्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कागरौल के सत्यपाल सिंह ने प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भारा जगनेर के डा अनुराग शर्मा ने द्वितीय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भाकर खेरागढ़ के अशोक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट आगरा डा. आईपीएस सोलंकी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया , इस अवसर पर बोलते हुए डा आईपीएस सोलंकी ने कहा कि आईसीटी वर्तमान युग की आवश्यकता है और वर्तमान समय में इसके द्वारा शिक्षण को और प्रभावी बनाने के साथ वृहद स्तर पर भी हम अपने कार्य को प्रेषित कर सकते हैं। प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि *पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।* निर्णायक मंडल की भूमिका आगरा विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित सिंघल, डॉ अंकुर गुप्ता, एवं इंजी. प्रशांत महर्षि ने निभाई। समापन के अवसर पर उप शिक्षा निदेशक डॉ. इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप प्राचार्य पुष्पा कुमारी, वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड,  प्रवक्ता यशवीर सिंह, हिमांशु सिंह, कल्पना सिंह, रचना यादव,डॉ. प्रज्ञा शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, यशपाल सिंह सहित समस्त डायट स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन डा मनोज वार्ष्णेय ने किया।

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp

NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News


© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India