1K ने देखा
कोरोना संकट मिटाने हेतु महामृत्युंजय मंत्र का खेरागढ़ में हुआ जाप
सुमित गर्ग, आगरा-खेरागढ़,इन दिनों बड़ी संख्या में कोविड-19 संक्रमण के कारण लोगों की मौत हो रही है। यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से और जिन लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है, उनकी आत्मा की शांति के लिए कस्बा खेरागढ़ में बाबा दीनदयाल आश्रम पर पूर्व जिलापंचायत सदस्य भाजपा नेता सुधीर गर्ग गुड्डू भैया व उनके परिवार द्वारा आचार्य बुलाकर विधि-विधान से महामृत्युंजय मंत्र का जाप और एक महायज्ञ का आयोजन किया।
उनका कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। उनके बीच के तमाम व्यक्ति आज इस दुनिया में नहीं हैं और लगातार यह कोरोना कहर बरपा रहा है। इसलिए आज एक बड़े हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है।हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद ब्राह्मण एवम साधु-संत प्रसादी का आयोजन हुआ।