AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 9600 के पार पहुंचे
01-01-1970
1K ने देखा
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर फिलहाल राहत ले सकते हैं, रोजाना एक निश्चित दर से नए मामले सामने आ रहे हैं। जितने केस नए आ रहे हैं, उतने ही लोग ठीक भी हो रहे हैं। आगरा में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9623 पर आ गया है। रविवार को 53 मामले आए हैं, इससे पहले शनिवार को 47 नए केस थे। मृतक संख्या 167 पर आ गई है। एक्टिव केस कुछ कम हुए हैं और अब ये घटकर 585 रह गए हैं। अागरा में अब तक कुल 8867 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। रविवार तक 368113 लोगों की जांच हो चुकी है। शनिवार तक 365069 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। ठीक होने की दर बढ़कर 92.14 फीसद पर आ चुकी है।
एम्बुलेंस सेवाएंं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
दिसंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 दिसंबर, 95 नए, कुल कोरोना संक्रमित 9326, 165 की मौत, 8488 लोग हुए ठीक।