3642554

Total Users

377

Live Users

अग्रसेन जयती पर दिखेगी अग्रोहा धाम की झलक

रिपोर्ट : upendra
| आगरा

28 Sep, 2023

574 ने देखा



NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News

आगरा। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा
अग्रसेन की 5147 वीं जयंती पर
बुधवार को महाराजा अग्रसेन जयंती
के आमंत्रण-पत्र का विमोचन किया
गया। श्री अग्रवंश सेवा समिति की
ओर से कारगिल रोड स्थित मायका
रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में
समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने
बताया कि बोदला और सिकंदरा क्षेत्र
में दूसरी बार महाराजा अग्रसेन जयंती
महोत्सव 16 अक्टूबर को मनाया जा
रहा है। अग्रसेन जयंती को लेकर
तैयारियां जोरो पर है और समिति द्वारा
आमंत्रण पत्र देने का श्रीगणेश हो गया
है। शोभायात्रा का उद्द्घाटन विधायक
पुरुषोत्तम खंडेलवाल करेंगे। दर्जनों
सजी झांकियो में 18 राजकुमार और
नाग कन्या के स्वरूप की झांकी के
आकर्षण का केंद्र रहेगे। महोत्सव के
दौरान अग्रवंशियो को अग्रोहाधाम की
झलक दिखेगी। महासचिव विजय
सिंघल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन
जयंती महोत्सव में 14 अक्तूबर को
मेंहदी उत्सव, 16 को शोभायात्रा
दोपहर 4 बजे सेक्टर-3 स्थित ग्वाल
पैलेस होटल से प्रारम्भ हो कर सेक्टर3,6,11 करकुंज होते हुए कारगिल
चौराहा होते हुए पश्चिम पुरी स्थित
ग्रीनवेळी पर पहुंचेगी। शोभायात्रा का
12 जगह आरती और पुष्प वर्षा कर
स्वागत किया जायेगा। रात 8 बजे से
सांस्कृतिक कार्यक्रम और अग्र सम्मान
समारोह का आयोजन किया जायेगा।
चंद्रयान की तर्ज पर महिलाओ के लिए
विशेष कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
इस अवसर रितेश अग्रवाल, कमलेश
बंसल, ब्रजेश अग्रवाल, सुनील दत्त
सिंघल, प्रमोद सिंहल, हरिओम मित्तल,
प्रवीन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राम
अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, निखिल
अग्रवाल विनोद अग्रवाल आदि मौजूद
रहे।
महाराजा अग्रसेन और महारानी
माधवी की हुई घोषणा
संस्थापक, सीए मृदुल गर्ग और अतुल
अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रवंश
सेवा समिति ने अपने इस वर्ष के
महाराजा अग्रसेन और महारानी
माधवी के स्वरूप के लिए मोतीलाल
अग्रवाल और मिथलेश अग्रवाल के
नामो की आधिकारिक घोषणा की।
बोदला और सिकंदरा क्षेत्र के लोगो से
अपील करते हुए कहा कि कुल
प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती
के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में
सपरिवार सम्मिलित हो।

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp

NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News


© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India