आज के बाद नहीं चलेगा 2000 का नोट NNI Update
01-01-1970
928 ने देखा
आगरा। अगर आपके पास अभी भी
दो हजार का गुलाबी नोट है तो उसे
जाकर आज ही बदल लीजिए। अगर
आपने आज नहीं बदला तो आज के
बाद दो हजार का नोट बदला नहीं
जाएगा और आप मन मसोस कर रह
जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने 23
मई को दो हजार का नोट करेंसी से
बाहर करने का फैसला किया था
और लोगों को 30 सितम्बर 2023
तक उनके पास मौजूद दो हजार के
नोट को बदलने के लिए कहा था।
लोग बैंक, डाकघर आदि में जाकर
दो हजार का नोट बदल सकते हैं।
आज नोट बदलने की आखिरी
तारीख है और आज के बाद दो
हजार का नोट न तो बैंक बदलेगी
ओर न ही डाकघर। बात अगर
आगरा की करें तो आगरा में 23 मई
से आज तक 2000 के 15 लाख
नोट बदले जा चुके हैं। यह नोट 518
बैंकों में बदले गए हैं और इनका
मूल्य लगभग 300 करोड़ रुपये है।
करेंसी चेस्ट के एक संचालक ने
बताया कि सर्वाधिक राशि मई माह में
आई। उसके बाद जून प्रथम सप्ताह
में थोड़ा बहुत नोट बदलने का
सिलसिला चलता रहा। वर्तमान में
बहुत ही कम तादाद में नोट आ रहे
हैं। के दिन इस बैंक में लगभग डेढ़
हजार नोट ही बदलने को आए।
उम्मीद की जा रही है कि अंतिम दो
दिन राशि कुछ बढ़ सकती है।
धनराशि का मेल नहीं तो आयकर
के सवालों का देना होगा जवाब जो
लोग खाते में जमा कराना चाहते हैं,
उनके लिए कोई शर्त नहीं है। उनको
बस जमा की पर्ची भरकर बैंक के
कैशियर को यह नोट थमाने हैं। उनके
खाते में क्रेडिट मिल जाएगा। ऐसा
नहीं कि कोई भी व्यक्ति कितनी भी
राशि जमा कर दे।
यदि जमा की गई राशि और
खाताधारक की आय में मेल नहीं
हुआ तो आयकर विभाग के सवालों
का जवाब देना होगा। बैंकों को स्पष्ट
निर्देश हैं कि वे नकद लेन-देन संबंधी
आयकर अधिनियम के नियमों का