6631000

Total Users

281

Live Users

समुदाय विशेष का युवक ले उड़ा युवती, तनाव

रिपोर्ट : NewsNextIndia
Uttarpradesh | आगरा

01-01-1970

1K ने देखा




एत्मादपुर (एनएनआई)। स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका युवती के लव
जिहाद का शिकार होने से बस्ती में तनाव का माहौल पैदा हो गया है।
समुदाय विशेष का युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है। युवती
की मां की तहरीर पर मुकदमा
दर्ज कर पुलिस खोजबीन में जुट
गई है। पुलिस की एक टीम
प्रयागराज गई हुई है। वहीं अन्य
संभातिव स्थानों पर भी लगातार
दबिश दी जा रही है। कस्बे की
मिश्रित आबादी में रहने वाली 20
वर्षीय युवती एक स्कूल में टीचर
है। सुबह दस बजे वह स्कूल में
पढ़ाने के लिए घर से निकली तो
फिर लौटकर नहीं पहुंची। लापता
युवती की मां ने पुलिस को दी
तहरीर में बताया कि उसकी बीस
वर्षीय बेटी को मोहल्ला कोठी
निवासी अशरफ पुत्र रमजान
अली बहला-फुसला कर ले गया
है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की खोजबीन शुरू कर दी है। युवती
के समुदाय विशेष के युवक के साथ लापता होने से बस्ती में तनाव का
माहौल उत्पन्न हो गया है। हालांकि पुलिस इस बात से इन्कार कर ही है।
उसने आरोपी के खिलाफ तहरीर मिलने पर नामजद मुकदमा पंजीकृत
कर युवती की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए।

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp



© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India