Covishield Vaccine: सीरम ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए DCGI से मांगी अनुमति
01-01-1970
1K ने देखा
नई दिल्ली,ब्यरो। सीरम ने इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ([एसआइआइ)] पहली स्वदेशी कंपनी बन गई है, जिसने अपनी कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए भारतीय दवा महानियंत्रक ([डीसीजीआइ)] से अनुमति मांगी है।
सीरम ऑक्सफोर्ड--एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित वैक्सीन का भारत में ट्रायल और उत्पादन कर रही है। इससे एक दिन पहले अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर का ट्रायल कर रही भारतीय इकाई ने दवा नियामक से वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी।
हाल ही में सीआइआइ के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा था कि कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' परीक्षण में 90 फीसद तक असरदार साबित हुई है। जल्द सभी के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने यह भी दावा किया था कि एस्ट्राजेनेका से 10 करोड़ डोज का समझौता किया गया है। जनवरी तक कोविशिल्ड की न्यूनतम 100 मिलियन खुराक उपलब्ध होगी जबकि फरवरी के अंत तक इसकी सैकड़ों मिलियन डोज तैयार की जा सकती है।