6148163

Total Users

227

Live Users

गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी जैसा कोई देशद्रोही RSS को नहीं जान सकता

रिपोर्ट : NewsNextIndia
Uttarpradesh | आगरा

01-01-1970

282 ने देखा



NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने अमेरिका में राहुल गांधी के RSS को लेकर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. गिरिराज सिंह ने कहा, ''अगर संभव हो तो ये अपनी दादी से जाकर पूछ लें कि सन 1971 में पाकिस्तान के साथ लड़ाई में RSS की क्या भूमिका रही थी?''

गिरिराज सिंह ने कहा, "RSS को जानने के लिए राहुल गांधी को कई जन्म लेने पड़ेंगे. कोई देशद्रोही आरएसएस को नहीं जान सकता. जो विदेशों में जाकर देश की निंदा करे वो आरएसएस को नहीं जान सकता. लगता है कि राहुल गांधी भारत को बदनाम करने के लिए ही विदेश जाते हैं."

उन्होंने कहा, "मैं बार-बार कह रहा हूं कि राहुल गांधी इस जन्म में आरएसएस को नहीं समझ पाएंगे, क्योंकि यह संगठन भारतीय संस्कार और संस्कृति से पैदा हुआ है."

अमेरिका में राहुल गांधी ने क्या कहा

राहुल गांधी इस वक़्त अमेरिका के दौरे पर हैं. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का ये पहला अमेरिकी दौरा है.
राहुल गांधी ने टेक्सास में भारतीय समयानुसार नौ सितंबर की सुबह दो कार्यक्रमों में शिरकत की. राहुल ने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाक़ात की और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के एक कार्यक्रम में अपनी बातें रखीं.

आरएसएस पर राहुल गांधी ने कहा, ''आरएसएस मानता है कि भारत ‘एक विचार’ है जबकि हम मानते हैं कि भारत ‘कई विचारों’ से बना है. हम अमेरिका की तरह मानते हैं कि हर किसी को सपने देखने का अधिकार है, सबको भागीदारी का मौक़ा मिलना चाहिए और यही लड़ाई है.''

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp

NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News


© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India