5181927

Total Users

360

Live Users

Agra News: SN मेडिकल कॉलेज प्रकरण, आरोपी चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंगियों ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट : NewsNextIndia
Uttarpradesh | आगरा

01-01-1970

111 ने देखा



NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News

आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती 11 वर्षीय मासूम के साथ पिछले दिनों गलत नीयत से एसएन के चिकित्सक द्वारा की गयी छेड़छाड़ का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। आज बजरंग दल के कार्यकर्ता एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर इस मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

इसके लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसएन मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य को ज्ञापन भी सौपा और चेतावनी दी कि आरोपी चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई और पीड़िता को सुरक्षित माहौल में इलाज नहीं मिला तो फिर हिंदूवादी नेता सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।

बुरी नियत से दबोचा था मासूम को:-

मामला तीन दिन पुराना है जानकारी के मुताबिक थाना शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली 11 वर्षीय मासूम पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थी तीन दिन पहले रात्रि के समय वहां मौजूद चिकित्सक मासूम को अपने कमरे में ले गया और फिर गलत नीयत से उसके शरीर के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसके प्राइवेट पार्ट्स को भी छेड़ा जिस पर मासूम बच्ची ने विरोध किया तो चिकित्सक ने कह दिया कि वह जांच कर रहा है। मासूम को समझ नहीं आया की रात्रि में कौन सी जांच हो रही है उसने अपने परिवार को जानकारी दी तो परिवार ने विरोध करना शुरू कर दिया।

मामले को दबाने का किया प्रयास:-

हिंदूवादी नेताओं ने बताया कि उन्हे पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के बाद एसएन में बहुत सारे चिकित्सक एकत्रित हो गए और उन्होंने मामले को दबाने के लिए प्रलोभन दिया जाने लगा। नौकरी के साथ-साथ आर्थिक मदद करने की बात कहने लगे लेकिन बेटी के साथ हुई इस घटना ने उन्हें तोड़ दिया और उन्होंने सिर्फ आरोपी को सजा दिलाने की ठान ली। सुनवाई नहीं हुई तब पीड़ित हमारे पास आया।

आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई FIR:-

बजरंग दल के नेताओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि हमने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है कानून अपना काम कर रहा है लेकिन एसएन मेडिकल कॉलेज भी इस मामले की निष्पक्ष जांच करें ताकि इलाज कराने के लिए आने वाली आधी आबादी सुरक्षित माहौल में इलाज करा सके।

मासूम का दोबारा एसएन में होगा इलाज:-

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि हिंदूवादी संगठन है ज्ञापन सोपा है और पिछले दिनों जो घटना हुई उसमें निष्पक्ष जांच की मांग की है लेकिन एसएन मेडिकल कॉलेज की अनुसात्मक टीम पहले से ही इस मामले की जांच में जुटी हुई है। हर स्तर से मामले को देखा जा रहा है वही मासूम भी दोबारा इलाज के लिए आ रही है उसे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के बाल रोग में भर्ती किया जाएगा और वहीं पर उसका इलाज होगा वहां पुलिस चौकी भी है ऐसे में वह अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगी।

रिपोर्टर- सतेंद्र कुमार

FACEBOOK TwitCount LINKEDIN Whatsapp

NewsNext | हिंदी न्यूज़ | Hindi Samachar | Latest News


© COPYRIGHT NEWSNEXT 2020. ALL RIGHTS RESERVED. Designed By SVT India