कॅरोना के खिलाफ लड़ रहे निजी मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार की बड़ी मदद ,अब नही होगी राज्य में ऑक्सीजन की कमी
01-01-1970
1K ने देखा
कोविड के खिलाफ लड़ रहे अस्पतालों को राज्य सरकार की बड़ी मदद
अब नही होगी राज्य में ऑक्सीजन की कमी
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के निजी क्षेत्र के ऊपर अस्पतालों जो कोविड कि लड़ाई में अपनी सेवा दे रहे है उनके लिए अपने संस्थान में आक्सीजन संयंत्र हेतु 94 लाख की ब्याज मुक्त धनराशि दी जाएगी
देखने मे ये सहयोग ब्याज मुक्त Loanलगता है लेकिन वास्तव में ये इन अस्पतालो के लिए ऑक्सीजन का कार्य करेगा क्योकी अप्रत्यक्ष रूप से अस्पताल को इसे चुकाना नही होगा बल्कि ये राशी सरकार के आयुष्मान योजना के अन्तर्गत होने वाले इलाज से समायोजित होगी
इस निर्देश में 30 से ऊपर अस्पताल को सीधे निर्देश दिए है कि वो निर्धारित प्रारूप में अपनी योजना दे
इनके अतिरिक्त भी निजी मेडिकल कालेज जो इस योजना में लाभ लेने के इक्षुक हो ,वो महा निदेशक ,चिकित्सा को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकते है
इस सहयोग राशी से संस्थान 960 लीटर प्रति मिनट क्षमता का आक्सीजन संयंत्र लगा सकते
चयनित मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में
आगरा फिरोजाबाद का FH मेडिकल कॉलेज
कृष्ण मोहन मेडिकल कॉलेज ,मथुरा
K D मेडिकल कॉलेज मथुरा भी है