कीर्तन की है रात बाबा आज थारे आनो है
01-01-1970
674 ने देखा
आगरा। यमुना महाआरती आयोजन
समिति की ओर से पूर्णिमा पर
बल्केश्वर स्थित पार्वती घाट पर शाम
को खाटू श्याम भजन संध्या और
यमुना महारानी की आरती का
आयोजन किया गया। संस्थापक नीतू
शर्मा ने बताया कि यमुना प्रेमियों ने
सांय छह बजे से पार्वती घाट पर खाटू
श्याम का कीर्तन में भजन गायक ध्रुव
सिंघल ने श्याम बाबा को रिझाया।
पूर्णिमा पर यमुना मैया की 101 दीपो
से भव्य महाआरती की गई। अध्यक्ष
हर्षदत्त शर्मा ने बताया कि आरती से
पूर्व पार्वती घाट को साफ सफाई रखने
के लिए लोगो को जागरूक किया।
श्याम प्रेमियों ने ढोलक और मंजीरे
की धुन पर भजन संध्या में भक्ति गीतों
का आनंद लिया। भक्तो को प्रसाद
वितरण किया गया। गणेश वंदना से
हुई शुरूआत। भजन गायक ध्रुव
सिंघल ने 'हरे के सहारे आ जा..तेरा
गुणगान सावरे करते रहेंगे । खुला
हुआ है, खुला रहेगा खाटू वाले का
द्वार...', 'कीर्तन की है रात बाबा आज
थारे आनो है. भजन गाकर भक्ति रस
बिखेरा। गणेश वंदना से भजनो की
शुरूआत की संचालन का कशिश
नैनानी ने किया। इनका किया स्वागत
जनकपुरी समिति से अध्यक्ष मुरारी
प्रसाद अग्रवाल, जनक पीएल शर्मा,
मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा, भाविप
नवोदय से नितेश अग्रवाल, मधु
बधेल, निर्मिला दीक्षित और बबिता
पाठक का स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अमित
ग्वाला, उपाध्यक्ष रिंकू वर्मा,
कोषाध्यक्ष अमित सिंघल, धीरू
गोयल, अंशिका गुप्ता, राखी
अग्रवाल, सारिका गर्ग, हर्षा धवन,
श्वेता अग्रवाल, रेनू गुप्ता, पूजा जैन,
भावना सिंह, इशि